सर्दियों में कोल्ड क्रीम है आशीर्वाद, कैसे? यहाँ पढ़ें
सर्दियों के मौसम ने दस्तक दे दी है और इसका साफ-साफ असर चेहरे पर भी दिखाई पड़ना शुरु हो गया है। जहां गर्मियों में आपकी त्वचा नम और चमकदार बनी रहती थी वहीं सर्दी में त्वचा पर झुर्रियां साफ दिखाई पड़ने लगी हैं। और वही सर्दियों में हर महिला ने कोल्ड क्रीम का सहारा लेना शुरू कर दिया है लेकिन क्या आप जानती हैं कि कोल्ड क्रीम के कितने सारे फायदे हो सकते हैं?
आइये जानते हैं, कोल्ड क्रीम के फायदे-
1. नाइट फेस मास्क: जब आप दिन में कोल्ड क्रीम लगाती हैं तो चेहरा बिल्कुल ऑयली हो जाता है जिस पर धूल-मिट्टी चिपक जाती है। पर यदि रात को कोल्ड क्रीम लगा कर सोया जाए तो इसका असर पूरी रात रहता है और दूसरे दिन चेहरा कोमल बना रहता है।
2. लिप बाम: इस समय होंठ फट जाते हैं तो आप उसे ठीक करने के लिये उस पर मोटी परत कोल्ड क्रीम की लगा सकती हैं।
3. कुहनियों और घुटनों को मुलायम बनाए: सर्दियों में कुहनियों की त्वचा फट जाती हैं, यदि इस पर आप ध्यान नहीं देगी तो आपकी त्वचा पर हमेशा के लिये झुर्रियां पड़ सकती हैं। अच्छा होगा कि आप इस पर कोल्ड क्रीम लगाएं।
4. मेकअप रिमूवर: आप चाहें तो कभी-कभार अपने मेकअप को साफ करने के लिये इस क्रीम का इस्तमाल कर सकती हैं, लेकिन हां कभी इसे अपनी आदत ना बनाइयेगा।
5. शेविंग क्रीम: पुरुषों को महिलाओं की क्रीम की ताकत का एहसास नहीं है मगर शेविंग करते समय वह इसे इस्तमाल कर सकते हैं।
6. फटी एड़ियों के लिये: यदि हल्की-फुन्की एडी़ फटी हो तो आप कोल्ड क्रीम का इस्तमाल कर सकती हैं।
7. वैक्सिंग के दर्द को ठीक करे: सर्दियों में वैक्सिंग करवाने पर दर्द अधिक होता है इसलिये इस दर्द को आप कोल्ड क्रीम लगा कर सही कर सकती हैं।