घर बैठे करें FRUIT FACIAL: BEAUTY TIPS AT HOME
गर्मी का मौसम, तेज धूप, पसीना और धूल से स्किन का ग्लो कम होने लगता है और वह बेजान दिखने लगती है। साथ ही इस मौसम में सन बर्न और टैनिंग की प्रॉब्लम भी देखने को मिलती है, इसलिए इस मौसम में नॉर्मल फेशियल क्रीम के बजाय ताजे फलों से फेशियल अच्छा रहता हैं। फलों के रस और पल्प से मसाज के जरिए त्वचा को पोषण मिलता है और ग्लो भी आता है। ऐसे में आपको जरूरत है Fruit facial at home.
फ्रेश फ्रूट्स फेसिअल
ब्यूटी एक्सपर्ट अहाना ने बताया, इस मौसम में सेब, पपीता, तरबूज, स्ट्रॉबेरी, और केला स्किन के लिए परफेक्ट होते हैं। इसमें किसी एक फ्रूट से या फिर दो फू्रट्स को मिलाकर भी फेशियल किया जाता है (Fruit facial at home)।
फ्रूट्स फेसिअल कॉम्बिनेशन (Fruit facial at home)

सेब को पीसकर उसमें तरबूज का रस मिलाकर मसाज करने से बहुत अच्छे रिजल्ट आते हैं।
केले के पल्प में संतरे का रस मिलाया जा सकता है। इनसे बेजान स्किन में भी ग्लो आ जाता है।
मसाज के बाद चंदन और हल्दी का पैक लगाने से त्वचा में कसावट आती है और रूखापन दूर होता है।
धूप से हुई है टैनिंग का सलूशन

- पपीते का पल्प बहुत फायदा करता है।
- स्ट्रॉबेरी के पल्प से मसाज करें।
ये सब त्वचा को प्राकृतिक रूप से प्रोटेक्ट करते हैं। इन सब FRUITS को केवल चेहरे पर ही नहीं, बल्कि गर्दन और बाहों की टैनिंग दूर करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
घर में ऐसे करे देखभाल

अहाना कहती हैं कि गर्मी में त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होतीे है, लेकिन इसके लिए पार्लर जाना जरूरी नहीं है। कुछ नुस्खे घर पर भी आजमाए जा सकते हैं।
- सेब को मैश कर उसमें चुटकी भर हल्दी और आधा चम्मच शहद मिलाकर पैक बनाकर चेहरे पर लगाएं।
- 10 मिनट बाद धो लें।
- टमाटर का गूदा चेहरे पर लगाने से सनबर्न में राहत मिलती है।
- तरबूज और एलोवेरा को मिक्स कर चेहरे पर लगाएं। गर्मी में झुलसी त्वचा में निखार आता है।
- जिनकी स्किन ऑइली हो उनके लिए खीरे के गूदे में कुछ बूंदे नीबू और गुलाब जल की मिलाकर लगाएं।
- गर्मियों में साबुन के बजाय मसूर की दाल का आटा, हल्दी और शहद का उबटन बनाकर यूज करें।