गुलाब से ही पाएं गुलाब सी निखरी त्वचा
जब भी कभी खूबसूरती-प्यार और कोमलता को नाम में परिभाषित करना हो तो रेड रोज़ से बेहतर नाम दूसरा हो ही नहीं सकता. लेकिन गुलाब सिर्फ मन की सुंदरता को नहीं दर्शाता बल्कि त्वचा के निखार को भी संवारने का काम करता है. विशेषज्ञों का मानना है कि गुलाब की पंखुड़ियों के कई फायदे हैं.
गुलाब की पंखुडियों का किस तरह इस्तेमाल कर आप बेदाग निखरी स्किन पा सकते हैं.
1- पीएच बैलैंस– गुलाब जल त्वचा को नमी प्रदान कर ताजगी देता हैं. यह त्वचा के ऑयल को नियंत्रित कर पीएच बैलैंस बनाये रखने में मददगार है. विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण गुलाब से बना एसेन्शल ऑयल त्वचा के रुखेपन को दूर कर निखार लाता है.
2- कील- मुहांसों से छुटकारा
- गुलाब जल और नींबू के रस से बना टॉनिक चेहरे पर लगाने से कील, मुंहासे कम होते हैं.
- चेहरे पर इसे 15 मिनट तक लगा रहने दे, इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.
- यह normal और oily त्वचा दोनों के लिए उपयुक्त है.
3- टोनर
- कॉटन बॉल या रूई को गुलाब जल में भिगोकर इससे चेहरा साफ करें.
- यह प्राकृतिक टोनर का काम करता है.
- ऐसा आप सुबह और रात में सोने जाने से पहले कर सकती हैं.
- पानी में गुलाब जल डालकर आप स्नान भी कर सकती हैं, इससे चेहरे पर चमक आती है
- इसकी सौम्य खुशबू से मानसिक तनाव व शारीरिक थकान भी दूर होती है.
4- स्वस्थ आँखें- गुलाब जल आंखों को स्वस्थ रखता है. इसमें मौजूद एंटी-सेप्टिक और जीवाणुरोधी गुण आंखों को धूल, गंदगी, लालिमा और मेकअप उत्पादों के केमिकल से होने वाले नुकसान से बचाते हैं.
- दूध के साथ मिलाकर लगाने से यह आंखों के काले घेरे को भी दूर करता है.
5- रूखे बालों से छुटकारा- उलझे व रूखे बालों से छुटकारा पाने के लिए
- गुलाब जल और एलोवेरा को समान मात्रा में मिलाकर स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें.
- 30 मिनट तक लगाए रहने के बाद धो लें.
6- फ्रेश मूड
- गुलाब की खुशबू तनाव को दूर कर मूड तरोताजा करती है.
- यह चिंता को दूर कर राहत व सुकून का अहसास कराती है.