ऐसे प्यार के साथ खूबसूरती बढ़ाता है गुलाब
हर किसी की चाहत होती है कि वह सुंदर दिखे। इसके लिए न जाने आप कितना जतन करती होंगी। बाजार में उपलब्ध केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती होंगी। अगर आप केमिकल युक्त कॉस्मेटिक्स का प्रयोग करके थक गई हैं, तो बेफ्रिक हो जाइए। अब सौ फीसदी प्राकृतिक उत्पादों से निखार पाया जा सकता है। गुलाब की सुगंध और विविध रंगों से न केवल हमारी इंद्रियां आनंदित होती हैं, बल्कि इसमें कई गुण होते हैं, जो सौंदर्य और सेहत के लिए अनुकूल हैं।
यहां हम आपको ऐसे ROSE FACE PACKS के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लगाने के बाद आप एक सप्ताह के अंदर ही फर्क महसूस करेंगी।
‘ओट्स एंड रोज फेस पैक’ से हटाए डेड सेल
सबसे पहले हम उस रोज फेस पैक के बारे में बात करेंगे, जो हमारी स्किन को क्लीन करता है। इससे स्किन एक्सफोलिएट होती है और डेड सेल्स हटाने में मदद मिलती है। इस फेस पैक का नाम है ‘ओट्स ऐंड रोज फेस पैक’ इसके लिए आपको
- गुलाब की पंखुड़ियां,
- गुलाब जल,
- 2 से 3 चम्मच ओट्स
- 4 से 5 चम्मच दूध चाहिए होगा।
कैसे बनाएं ?
गुलाबजल में ओट्स और गुलाब की पंखुड़ियों को करीब 20 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। फिर अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और 20 मिनट के लिए फेस पर लगा लें। जब फेस पैक सूखने लगे तो कॉटन की मदद से चेहरे पर दूध अप्लाई करें। इससे चेहरे पर लगा पैक एक बार फिर सॉफ्ट हो जाएगा। अब आप इससे 5 मिनट तक फेस पर स्क्रब करें।
कैसे आएगा ग्लो?
- 5 मिनट स्क्रब करने के बाद आप अपने चेहरे और गर्दन को ताजे पानी से धो लें।
- कॉटन के कपड़े से चेहरा और नेक सुखाने के बाद आप कॉटन बॉल लेकर उसे गुलाबजल में भिगो लें।
- हल्के हाथों से 5 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन की स्किन पर रब करें।
- यह आपके लिए टोनर का काम करेगा।
क्या होंगे फायदे?
- इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाने से आपकी स्किन यंग बनी रहेगी।
- आपके चेहरे का ग्लो पलूशन या धूप की वजह से कम नहीं होगा।
- चेहरे पर झाइंयां नहीं आएंगी, उम्र का असर चेहरे पर नहीं दिखाई देगा।
- लगातार डेड स्किन साफ होने से चेहरा हर समय खिला-खिला दिखेगा।
- सप्ताह में 4 से 5 दिन इस पैक को जरूर अप्लाई करें।